कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के छठे दिन 9 नामांकन हुए दाखिल

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love
कुरुक्षेत्र:  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के छठे दिन 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से अब तक 35 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है। रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे और 6 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखरी दिन होगा। उसके उपरांत 7 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 9 मई तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि शनिवार को विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। इन नामांकन पत्रों में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी अभय सिंह ने 1 ओर नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के प्रत्याशी सतनाम, आजाद प्रत्याशी जय प्रकाश शर्मा, आजाद प्रत्याशी जय कुमार, आजाद प्रत्याशी पताशो देवी ने 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किया है। आजाद प्रत्याशी रमेश चंद्र खटकर ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए है। बहुजन समाज पार्टी से दीपक मेहरा व दलवीर सिंह ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से अब तक 35 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *